शिक्षा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री: सरकारी स्कूल के बच्चों की सोच ग्रुप C और D की नौकरी तक, लेकिन बच्चों की सोच बदली

कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि पहले सरकारी स्कूल के बच्चो की सोच केवल ग्रुप C और D की नौकरी तक ही सीमित थी क्यूंकि शायद उन्हें अपने शिक्षकों पर भरोसा नहीं था। मगर अब विकल्प संस्था के नवीन मिश्रा ने बच्चों की सोच बदल दी,जिसकी वजह से बच्चे अब IIT और NEET को क्लियर करके बड़े ओहदे पर पहुंच रहे हैं, और यह बच्चों की सोंच बदलने की वजह से ही संभव हो पाया है।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर जी ने गुरुवार को रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 स्थित सुपर 100 ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ और नए भवन का शिलान्यास किया। उनके साथ हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी सम्मिलित थे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सुपर-100 प्रोग्राम के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने प्रोग्राम की सीटें बढ़ा दी और बताया कि 400 ऑफलाइन व 200 ऑनलाइन बच्चों को IIT व NEET की निशुल्क कोचिंग मिलेगी। सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं होने व जर्जर भवन के हालात पर उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी को राशि दी जाएगी ताकि बच्चों को किसी भी तरह की कोई समस्या न महसूस हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button