युवा पर्यटन क्लब चन्दौली द्वारा राजदरी, देवदरी जलप्रपात का शैक्षणिक भ्रमण किया गया
प्रदेश में युवा पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने हेतु नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल आदि युवाओं पर केन्द्रित संस्थाओं के सदस्यों के माध्यम से युवा पर्यटन क्लब का गठित कर युवा पर्यटन गतिविधियों का संचालन कराया जा रहा है। विभाग द्वारा 1506 युवा पर्यटन क्लबों का गठन एवं 32,308 पर्यटन मित्र नामित किए गए हैं।
पर्यटन निदेशालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार 01 अगस्त, 2023 को युवा पर्यटन क्लब, चन्दौली का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम कराया गया, जिसमें 30 युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों द्वारा राजदरी एवं देवदरी जलप्रपात की सैर की गई। यहाँ उन्हें नेचर गाइड द्वारा क्षेत्रीय वनस्पति के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित शासकीय एवं गैर शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में युवा पर्यटन क्लब का गठन कराया गया है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के गांवों, कस्बों एवं शहरों के आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं गौरवशाली ऐतिहासिक विरासत, पर्यटन स्थलों के विषय में पर्यटको को जानकारी तथा पर्यटन सुविधाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराना है।
युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों को पर्यावरण को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया गया तथा वनों एवं उनकी महत्ता को दीर्घकाल तक संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के सदस्यों को रिस्पॉन्सिबल और सतत् पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिससे आज के युवा, जो कल के नागरिक होगें, उनको बुनियादी स्तर पर शिक्षित किया जा सके।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश सरकार युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों को यात्रा के विभिन्न तत्वों के प्रति संवेदनशील बनाना, प्लास्टिक व गंदगी से होनी वाली हानियों के प्रति जागरूक करना, सहायता, स्वच्छता एवं सुरक्षा के बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देना, उनके सम्पर्क में आने वाले पर्यटकों को आवश्यकतानुसार सुविधाओं की सूचना एवं त्वरित सहायता उपलब्ध कराना तथा आथित्य और पर्यटन क्षेत्र हेतु प्रोत्साहित करना ही मुख्य उद्देश्य है।
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश पर यह शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है ताकि युवा क्लब से जुड़े युवाओं को प्रदेश की प्राकृतिक विरासत से जोड़ा जा सके साथ ही इसके संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जा सके।