उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यूपीआरएनएसएस) लखनऊ के प्रबंध समिति का निर्वाचन हुआ सम्पन्न

प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे०पी०एस० राठौर ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यूपीआरएनएसएस) लखनऊ के प्रबंध समिति के समस्त नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि आज सहकारिता क्षेत्र प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा सभी के सहयोग से इसे और आगे तक ले जाना है।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 (यूपीआरएनएसएस) लखनऊ के प्रबंध समिति का निर्वाचन सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रेम सिंह शाक्य को सभापति पद हेतु, आलोक कुमार सिंह को उप सभापति पद हेतु तथा अजीत प्रताप सिंह को उ०प्र० कोऑपरेटिव बैंक लि0 के प्रतिनिधि पद हेतु एवं श्यामराज को इफको के प्रतिनिधि पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। पूर्व में दिनांक 05.09.2023 को प्रबन्ध समिति के सदस्यों हेतु रीता पाठक को निर्वाचन क्षेत्र अयोध्या से प्रेम सिंह शाक्य एवं सरिता को निर्वाचन क्षेत्र आगरा से शिवमोहन सिंह को निर्वाचन क्षेत्र कानपुर से अर्पित महाराज को निर्वाचन क्षेत्र चित्रकूट से आलोक कुमार सिंह को निर्वाचन क्षेत्र बरेली से मारकण्डेय राय को निर्वाचन क्षेत्र बस्ती से, अशोक कुमार को निर्वाचन क्षेत्र मिर्जापुर से कुलदीप सिंह को निर्वाचन क्षेत्र मुरादाबाद से, नरेश कुमार को निर्वाचन क्षेत्र मेरठ से रामप्रकाश शुक्ला को निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से एवं रवीन्द्र नाथ राय को निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।

प्रबन्ध समिति का निर्वाचन, जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लखनऊ एवं ए0के0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि० (यूपीआरएनएसएस) लखनऊ द्वारा शान्तिपूर्वक एवं सकुशल सम्पन्न कराया गया।

Exit mobile version