
आईपीएल में आज प्लेऑफ के एलिमिनेटर में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच होगा। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम आज का मैच जीतेगी उस टीम को 26 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलना होगा। हारने वाली टीम का आईपीएल में सफर खत्म हो जायेगा।
लखनऊ के कप्तान राहुल चोट के कारण टूर्नामेंट से बहार हो गए हैं। इस वक्त टीम की कप्तानी क्रुणाल पंड्या के पास है। क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स पिछले सीजन की तरह इस बार भी नंबर-3 पर रही। 17 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर फिनिश करने के कारण टीम चौथे नंबर की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ आज एलिमिनेटर खेलेगी।
इस आईपीएल के पूरे सीजन में मार्कस स्टोयनिस और निकोलस पूरन ने मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को कई मैच जिताए। लखनऊ की ओर से स्टोयनिस 389 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं। 361 रन के साथ मेयर्स दूसरे और 358 रन के साथ पूरन तीसरे नंबर पर हैं।
गेंदबाजी विभाग की बात करे तो लखनऊ की गेंदबाजी इस सीजन कमजोर रही। मार्क वुड जब तक टीम के साथ रहे तब तक लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत थी। मार्क वुड भी चोट के बाद टीम से अलग हो गए हैं। मार्क वुड के टीम से बाहर होने के बाद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 14 मैचों में 16 विकेट निकाले। रवि के आलावा यश ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने ने 8 मैचों में 10 विकेट लिए ।