राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी

राजकीय आईटीआई लखनऊ में 21 सितम्बर 2023 को रोजगार दिवस का आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 21 सितम्बर 2023 को रोजगार दिवस के आयोजन में 18 कम्पनियांे द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम. ए. खाँ ने बताया कि 18 कम्पनियों में जिन अभ्यर्थी की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष तक तथा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण किया हो, वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। अभ्यर्थी को वेतन 8,000 से 40,000 रुपये माह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा कुल 1200 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है। रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में 1076 सीएम हेल्पलाइन सेंटर, लखनऊ, एसएमपीपी प्रा. लि., दिल्ली एनसीआर, एमएमटीसी-पीएएमपी इंडिया प्रा. लि., गुडगांव, जय भारत मारुति लि., अहमदाबाद टाटा मोटर्स लि., पंत नगर बजाज मोटर्स लि., मानेसर गुरुग्राम ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजी प्रा. लि., नोएडा रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात, सम्वर्धन मथरसन ऑटो कंपोनेंट्स, बावल हरियाणा, गुडविल हेल्थ केयर, दिल्ली, श्रीराम जीवन बीमा, आल यूपी स्टाफएव टेक्नोलॉजी प्रा. लि., लखनऊ, अमेज़न प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लि., नोएडा, न्यू एलेन बेरी प्रा. लि., फरीदाबाद, हरियाणा, मिकी फोन प्रा. लि., ग्रेटर नोएडा, एक्सपर्ट आईटी एकेडमी, लखनऊ और गोयल किचन इक्विपमेंट्स, लखनऊ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button