शिक्षा

रोजगार मेला व काउंसलिंग कार्यशाला 29 को

जिला सेवायोजन अधिकारी उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय व कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे बाबू चन्दका प्रसाद महिला महाविद्यालय मुस्तफापुर मे रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रदेश स्तर की पीपल टी आनलाइन सर्विसेज, आरके सिक्योरिटी सर्विसेज फतेहपुर, पुखराज हेल्थकेयर कानपुर, कैरियर ब्रिज स्किल सोल्यू अहमदाबाद, बीएसबी इंडिया डिजिटल प्रा. लि. ओरियंट इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रकल सर्विसेज, तेजस ग्रेट ग्लोबल इंडस्ट्रीज, आर्कटिक इंडस्टीज एवं उस्की इसाटालेशन कंसलटेंसी सर्विसेज आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को वेतनमान 8000 से 16500 हेतु चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन के साथ ही रोजगार मेले हेतु आनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। इंटर, स्नातक, आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण आयु 18 से 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वयं का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियो मे) व समस्त प्रमाण पत्रो सहित आयोजन स्थल पर प्रात: 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो। रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु 29 अगस्त तक कार्यालय से सम्पर्क करे। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल अथवा किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर व कार्यालय के दूरभाष संख्या (05180-298602 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read more….‘चंद्रयान-3’ की सफलता भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के स्वर्णिम युग का आरंभ: सीएम योगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button