10 जुलाई को राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन

10 जुलाई 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एम0टी0एण्ड टी0 लि0 सहित 10 प्रतिष्ठित कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।

एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर ने बताया कि जो मात्र केवल हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आई0टी0आई0, कौशल विकास, स्नातक, डिप्लोमा तथा बी0टेक0 कर चुके अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे। मेले में आयुसीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। वेतन 9530 से 25000 रूपये प्रतिमाह, पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0 कैन्टीन एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में पुरूष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनियों में कुल लगभग 1255 पदों पर चयन किया जायेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।

Exit mobile version