राजकीय आईटीआई लखनऊ में 12 जून को रोजगार मेले का आयोजन
12 जून 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में राजकीय आई0टी0आई0 अलीगंज, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 30 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना है।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम0ए0 खान ने बताया कि केवल हाईस्कूल/केवल इण्डटमीडिएट/केवल आई0टी0आई0/केवल कौशल विकास केवल स्नातक/केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे। जिसमें आयुसीमा 18 से 40 वर्ष एवं वेतन 8000 से 18000 रुपये प्रति माह, पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0 कैन्टीन एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में पुरूष/महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनियों द्वारा लगभग 4000 पदों पर चयन किया जायेगा।
पात्र अभ्यर्थी 12 जून 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 09 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।