मनोरंजनयात्रा

घने जंगलों के बीच नैनीताल की नई झील में बोटिंग के साथ लीजिए बर्ड वॉचिंग का मजा

नैनीताल | सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों की पहली पसंद है। यहां हर सीजन में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। अब यहां आने वाले पर्यटक दूसरी प्राकृतिक झीलों के अलावा पंगूट झील का भी दीदार कर सकेंगे। यहां बर्ड वॉचिंग ( Birdwatching ) का लुत्फ उठा सकेंगे। किलबरी मार्ग पर पंगूट में करीब 150 मीटर लंबी नई झील ( Nainital New Lake ) तैयार हो चुकी है, जिसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। यह कृत्रिम झील नैनीताल से करीब 7 किलोमीटर दूर है।

नैनीताल वन प्रभाग ( Nainital Forest Division ) के प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल ने बताया कि किलबरी-पंगूट क्षेत्र नैना देवी बर्ड रिजर्व क्षेत्र है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को करीब से देखने का अवसर मिलेगा। यहां पर देश की सबसे ज्यादा पक्षियों की प्रजाति पाई जाती हैं। पंगूट में बनी यह झील 150 मीटर लंबी और 20 मीटर चौड़ी है, जिसकी क्षमता करीब 50 से 60 लाख लीटर पानी की है। बर्ड वॉचिंग के शौकीन इस झील में नौकायन करते हुए पक्षियों की कई प्रजातियों को भी देख पाएंगे।

शहर में नैनीताल, भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, सरियाताल व खुपार्ताल जैसी सुंदर झीलें पहले से मौजूद हैं। अब पंगूट में कृत्रिम झील बनने के बाद झीलों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। पर्यटक महज 50 रुपये एंट्री फीस देकर यहां घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। डीएफओ नैनीताल टीआर बीजूलाल ने कहा कि हमने पंगूट की कृत्रिम झील को पर्यटकों के लिए खोल दिया है। वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को झील किनारे स्टॉल लगाने की सुविधा दी जा रही है। इस नई झील से स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इसे नए टूरिस्ट डेस्टीनेशन के तौर पर डेवलप किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button