क्या इमली और आर्यन रियल लाइफ में भी एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं

सीरियल इमली की कहानी में इन दिनों नए -नए ट्विस्ट आते हुए दिख रहे है जहाँ ज्योति के कारण इमली की जान खतरे में हैं तो वही आर्यन अपने प्यार को ढूंढता नज़र आ रहा हैं इसी बीच सीरियल के लीड स्टार्स की डेटिंग की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया हैं|
सुपरहिट टीवी शो इमली से जब गश्मीर महाजनी ने एग्ज़िट किया तो फहमान खान ने कमान संभाली इमली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर और फहमान खान की जोड़ी दर्शको ने खूब पसंद की दोनों की कैमिस्ट्री दर्शको का दिल जीत रही हैं और इसी बीच खबर आई हैं कि दोनों की बेहद रोमांटिक कैमिस्ट्री के पीछे सीक्रेट हैं उनका ऑफलाइन प्यार |
सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं और दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कहानी धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं लेकिन क्या ऐसा हैं फहमान और सुंबुल की माने तो फ़िलहाल दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हैं और वो दोनों जस्ट फ्रेंड्स वाला कार्ड होल्ड किये हुए हैं दोनों ही सितारो ने सोशल मिडिया के ज़रिये इस बारे में बताया हैं |
सुंबुल ने फहमान की एक क्लिप शेयर करते हुए कहाँ कि उनकी परफॉर्मन्स पर उन्हें नाज़ हैं और उन्हें हंसने वाला इमोजी बनाते हुए जस्ट फ्रेंड लिखा इसके बाद फहमान ने भी उसी पोस्ट को इंस्टा पर रीशेयर करते हुए कहाँ ‘अरे वाह जस्ट फ्रेंड आज तो तारीफ़ पे तारीफ़ बहुत बहुत शुक्रिया जिस तरह दोनों ने ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए जस्ट फ्रेंड शब्द का इस्तेमाल किया हैं उससे ऐसा लगता हैं की दोनों ही ये साफ़ करना चाहते हैं की उनके बीच दोस्ती से ज्यादा और कुछ नहीं हैं |