Breaking News

जाने कितने पढ़े लिखे है बॉलीवुड के शहंशाह से लेकर दबंग खान और बादशाह तक ये दिग्गज – medhaj news

बॉलीवुड के बादशाह हो , सिंघम या फिर हो शहंशाह सबने अपनी एक्टिंग की स्किल्स पहले दिखा चुके है , ये actors बड़े परदे पर अपने हर किरदार को ऐसे निभाते है जैसे की वो किरदार उनके लिए ही बना हो। एक्टिंग में तो इनके  करियर का कोई तोड़ नहीं। लेकिन पढाई के मामले में कैसे है आपके favourite कलाकार आइये जानते है।
1. अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने जुहू के सिल्वर बीच हाई स्कूल से अपना graduation कम्पलीट किया है, इसके अलावा उन्होंने अपनी बाकी की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से की है। अजय देवगन की पढाई लिखाई मुंबई में हुई है।
2 . सलमान खान
सलमान खान को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं उनका नाम ही काफी है। सलमान ने मुंबई के बांद्रा में सेंट स्टैनिस्लास हाई स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। इससे पहले की पढ़ाई उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में की है।
3 . अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा में पढ़ाई की है, और साथ ही उनको कराटे में भी महारथ हासिल है । उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन भी लिया लेकिन अपने एक्टिंग करियर को सवारने के लिए उन्होंने अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी।
4 . अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन प्रयागराज के रहने वाले है, और उन्होंने अपनी  माध्यमिक शिक्षा प्रयागराज के बॉयज हाई स्कूल में की है, बाकी कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से की है। उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन भी किया हुआ है।
5 . शाहरुख़ खान
 शाहरुख खान ने Delhi University  के हंस राज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया है। शाहरुख़ खान ने Mass Communication में मास्टर डिग्री भी हासिल की हुई है।
6. जॉन अब्राहम
अपने 6 पैक abs और फिटनेस के लिए मशहूर जॉन अब्राहम ने अपनी पढाई मुंबई से की है। उन्होंने जय हिंद कॉलेज से ऑनर्स इकोनॉमिक्स में बैचलर्स किया हुआ है। साथ ही उन्होंने MBA भी किया हुआ है।
7.  रणदीप हुड्डा
 रणदीप हुड्डा ने अपनी स्कूल की पढाई दिल्ली से की हैं।  उसके बाद हायर स्टडीज के लिए वो विदेश (मेलबर्न ) चले गए। रणदीप ने बिज़नेस मैनेजमेंट और human resource में master डिग्री हासिल की है।
8 . कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने हाई  स्कूल के बाद पढाई ड्राप कर के मॉडलिंग स्टार्ट कर दी थी।
9 . दीपिका पादुकोणे
दीपिका ने इकोनॉमिक्स में बैचलर किया हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button