दो दोस्त एक दूसरे से बातें कर रहे थे तभी पहला दोस्त बोला- यार ये पत्नी
कितनी अजीब होती है न…
दूसरा दोस्त- वो कैसे?
पहला दोस्त- पत्नी चाहती है कि पति उनपर मरे, जब वो उनपर मरता है तो कहती हैं कहीं और जाकर मरो, जब वो कहीं और जाकर मरता है तो कहती है कि कहां मर गए।
___________________________________________________
एक दिन पति पत्नी में जमकर लड़ाई हुई,
पति ने पत्नी को डराने के मकसद से कहा..
देखों अब तुम चुप हो जाओ, एक शब्द भी मत बोलना, वरना अगर मेरे अंदर का जानवर जाग गया न तो समझ लेना…
पत्नी हां तो जगाओं न अपने अंदर का जानवर, वैसे भी चूहे से डरता कौन है…
________________________________________________________________
दूल्हा शादी के बाद- आज से तुम्हीं मेरी पूजा-अर्चना और आरती हो।
दुल्हन मुस्कुराई और बोली- आज से आप ही मेरे लिए राहुल, अंकित और हर्षित हो।
दूल्हा बेहोश…
__________________________________________________
डॉक्टर (बेहोश मरीज को देखकर)- सॉरी इनकी मौत हो चुकी है।
मरीज (होश में आकर)- अरे मैं तो जिंदा हूं….
मरीज की पत्नी (मरीज पति से)- कुछ तो सोच समझकर बोला कीजिये…. इतने बड़े डॉक्टर हैं, झूठ बोलेंगे क्या?
पति फिर से बेहोश…
____________________________________________________________________
मां अपने बेटे की शिकायत करते हुए- जहां भी पैसे रखती हूं कमबख्त हर जगह से ढूंढ लेता है…
बाप- एक काम कर तू पैसे उसकी कॉपी में छिपा दे,,, एग्जाम आने तक खोलकर ही नहीं देखेगा…
____________________________________________________________________________________
पति- भाग्यवान जरा एक कप चाय तो बनाना
पत्नी- खुद ही बना कर पी लो, मैं कुछ बिजी हूं आज वरना…
पति- वरना क्या…???
पत्नी- वरना घर में भी वही होगा जो टीवी में चल रहा है…
पति- गुस्से में बोला, टीवी में क्या चल रहा है…
पत्नी: महाभारत…तब से घर में शांति है…!!!
_________________________________________________