अक्षय कुमार ने किया अलग तरह का नागिन डांस

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे (Atrangi Re)' की शूटिंग में व्यस्त हैं | इसी बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है | दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार की सुपरहिट फिल्म 'गुड न्यूज (Good Newwz)' को एक साल पूरा हो गया है | इस मौके पर अक्षय कुमार ने यह वीडियो शेयर किया है | इस वीडियो में एक्टर दुल्हे के साथ घोड़ी पर चढ़कर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं | वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर ने अपने मुंह में नोट भी पकड़ा हुआ है |
वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Video) घोड़ी पर चढ़कर काफी मस्ती कर रहे हैं | इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा - अगर मैं इस बात का वर्णन करूं कि यह साल कैसा गुजरा, तो वह बिल्कुल ऐसा होगा | कुछ उतार-चढ़ाव के साथ अलग-अलग रूप लेता हुआ, लेकिन आखिरकार हम खुद को संभालने में कामयाब रहे | उम्मीद करता हूं कि अगली साल आपके लिए खूब सारी गुड न्यूज लेकर आए |
If I were to describe the year gone by, that’s exactly how it would be...topsy-turvy with some ups and downs but eventually we managed to hold on. Hope the coming year brings with it lots of #GoodNewwz #1YearOfGoodNewwz#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @advani_kiara pic.twitter.com/wYELEEF3Cb
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 27, 2020