निक्की तंबोली-अली गोनी ने तोड़ा रूल

बिग बॉस के घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. कई बार घरवालों नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं। जिसे लेकर बिग बॉस हर बार कंटेस्टेंट्स को सतर्क करते हैं और कई बार तो सजा भी देते हैं। एक बार फिर नियम उल्लंघन की वजह से बिग बॉस नाराज हो गए और पूरे घरवालों को सजा देने की ठान ली।
अली- निक्की ने तोड़ा रूल
शो का प्रोमो सामने आया है। इसमें बिग बॉस कहते हैं नॉमिनेशन जैसी गंभीर प्रक्रिया का नियम उल्लंघन करके मजाक बनाना बिग बॉस को ये कतई स्वीकार नहीं है. अली और निक्की ने नियम उल्लंघन किया है। इसलिए पूरे घर को इसका नुकसान भुगतना पड़ेगा।
इसके बाद सभी घरवाले निक्की और अली पर गुस्सा होते दिखे। अर्शी बोलती है शर्म नाम की चीज नहीं है। यार यार बोल कर बिग बॉस को अपना दोस्त बना कर रखा है, इन लोगों ने। घर से उठाकर लेकर आए बिग बॉस को। रुबीना बोलती हैं नियमों का उल्लंघन करना बंद कर दो। वहीं राखी बोलती है तुम लोग बाप बनना बंद करो, तुम्हारे भी बाप बैठे हैं बाहर.मालूम हो कि एक बार पहले भी अली को नियम उल्लंघन करने के चलते सजा मिल चुकी है। उन्हें बिग बॉस ने हमेशा के लिए नॉमिनेट कर दिया था। जिसके बाद वो एलिमिनेट भी हो चुके हैं। ये शो में उनकी दूसरी एंट्री है।
वहीं निक्की तंबोली को भी कई बार घर में खाने के सामान की चोरी करते हुए देखा गया है। निक्की तंबोली भी एक बार एलिमिनेट हो चुकी हैं। उनकी भी ये दूसरी एंट्री है।