#Arshikhan ने राहुल वैद्य पर क्यों लगाया बॉडी शमिंग का आरोप?

बिग बॉस में आए दिन झगड़े होते रहते हैं। मंगलवार के एपिसोड में अर्शी खान और राहुल वैद्य के बीच भी बहसबाजी होती दिखी। इस दौरान अर्शी ने राहुल पर बॉडी शेमिंग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल वैद्य को उनके वजन के बारे में कमेंट नहीं करना चाहिए था । ये सही नहीं है। वहीं राहुल वैद्य अपने ऊपर लगे इस आरोप को खारिज करते दिखे।
राहुल ने अर्शी से कहा ये
शो में अर्शी और राहुल के बीच किचन के काम को लेकर लड़ाई शुरू होती है । सबसे पहले राहुल अर्शी से चीनी मांगते हुए कहते हैं कि सब कुछ तुम्हारे मूड के हिसाब से चलेगा क्या। इस पर अर्शी उल्टा जवाब देती हैं कि राहुल उसके साथ अभी बहस ना करे। उनकी ये बहस बढ़ती है और राहुल के मुंह से निकलता है- वजन से भारी पर बहुत हल्की औरत है। वजन से भारी होना नहीं होता है थोड़ा दिल और दिमाग में भारीपन ला। अर्शी को ये बात चुभती है और वो उन्हें कहती हैं कि उन्होंने सुना था कि राहुल औरतों की इज्जत नहीं करता आज देख भी लिया।
अर्शी ने बिग बॉस से की शिकायत
इसके बाद राहुल कहते हैं- सिर्फ एक भारी बर्तन पर पूरा खाली। अर्शी कहती हैं- वजन की बात कर रहे हो. राहुल भी जवाब में हां कहते हैं। थोड़ी देर में अर्शी चिल्ला चिल्लाकर बिग बॉस से शिकायत करती हैं कि राहुल उनकी बॉडी शेमिंग कर रहा था । अर्शी राहुल महाजन के पास भी जाकर इस पर बात करती हैं। वो कहती हैं कि राहुल वैद्य ने उसके वजन के ऊपर बात की जो कि गलत है। राहुल वैद्य की बातों से आहत अर्शी रोने लगती हैं।
राहुल महाजन, राहुल वैद्य से इस बारे में बात करने जाते हैं तो राहुल वैद्य बॉडी शेमिंग के आरोप से साफ इनकार कर देते हैं। वो कहते हैं कि मैंने उसे भारी बर्तन कहा था। मैंने उसकी बॉडी शेमिंग नहीं की. कौन कितना सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो दर्शक देख ही रहे हैं। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि बिग बॉस इसपर क्या एक्शन लेते हैं।