ऐश्वर्या राय की वजह से अक्षय कुमार ने यूं लगाई करण जौहर की क्लास
Medhaj News
2 Jul 20 , 17:50:37
Entertainment
Viewed : 1090 Times
करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' में अटपटे सवाल पूछने के लिए पहचाने जाते हैं। करण जौहर अकसर दूसरे स्टार्स के बारे में शो में आए सितारे से सवाल पूछते हैं। अकसर यह सवाल झेंप पैदा करने वाले होते हैं। लेकिन कई बार करण जौहर अपने ही जाल में फंस जाते हैं। ऐसा ही कुछ उस समय हुआ जब अक्षय कुमार कॉफी विद करण में हिस्सा लेने आए थे। लेकिन शो के दौरान करण जौहर अक्षय कुमार से कुछ ऐसा सवाल पूछ लेते हैं, जिस पर खिलाड़ी कुमार खफा हो जाते हैं, और उनकी क्लास लगा देते हैं। यह सवाल दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और कटरीना कैफ से जुड़ा होता है, लेकिन अक्षय इस बात से खफा हो जाते हैं कि इसमें ऐश्वर्या राय का जिक्र नहीं है।
इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें करण जौहर अक्षय कुमार से सवाल पूछते हैं, 'दीपिका, करीना और कटरीना में से कौन सबसे ज्यादा स्टनिंग है।' इस पर अक्षय कुमार पूछते हैं कि इसमें ऐश्वर्या राय का नाम क्यों नहीं है। इस पर करण जौहर झेंप जाते हैं, और सोचने लगते हैं। अक्षय फिर से वही सवाल करते हैं, और इस पर करण जौहर सिर्फ हंसने लगते हैं। उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। इस तरह करण जौहर और अक्षय कुमार का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस पर फैन्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं। करण जौहर के शो के वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहे है।
Like
6
0
6