जानिए टीवी के धारावाहिकों की फटाफट खबरें
टीवी के धारावाहिकों की शूटिंग शुरू होने के साथ ही अब इनकी कहानियों में बड़े बड़े बदलाव होना शुरू हो गए हैं। लॉकडाउन से पहले चल रहे सभी धारावाहिकों में प्रशंसकों के कुछ पसंदीदा कलाकारों ने अपने व्यक्तिगत कारण की वजह से कुछ शोज छोड़ दिए हैं जबकि कुछ कलाकार अपने किरदारों में कुछ नए बदलाव के साथ टीवी पर नजर आएंगे। नए सिरे से शूटिंग शुरू होने के साथ ही निर्माताओं ने धारावाहिकों के टाइम स्लॉट में भी कुछ बदलाव किए हैं। जानिए टीवी की दुनिया की कुछ फटाफट खबरें। टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'तेरा क्या होगा आलिया' की मुख्य अभिनेत्री प्रियंका पुरोहित ने यह शो छोड़ दिया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने यह शो अपने व्यक्तिगत कारणों की वजह से छोड़ा है। प्रियंका कहती हैं - मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही थी लेकिन मैंने अपने मां की बीमारी की वजह से इसको छोड़ने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस की वजह से मैं कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। अगर शूटिंग करते वक्त मैं इस वायरस से पीड़ित हो गई तो मुझे डर है कि कहीं मेरी मां को भी यह वायरस ना लग जाए। पिछले अक्टूबर में ही मैं अपने पिताजी को खो चुकी हूं।
उधर टीवी के एक और लोकप्रिय धारावाहिक 'इश्क सुभान अल्लाह' की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने भी इस शो को छोड़ दिया है। इस शो को छोड़ने के लिए उन्होंने भी अपने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। वह कहती हैं - लॉकडाउन के बाद शूटिंग फिर से शुरू होने के लिए बहुत कंफ्यूजन हो रहा था। मुझे किसी ने ठीक से जवाब नहीं दिया इस वजह से मैं अपने घर चंडीगढ़ से मुंबई आने के लिए कोई भी तारीख तय नहीं कर पाई। मेरे कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से मुझे इस शो को छोड़ना पड़ा। मैंने अपना फैसला चैनल को बता दिया और अच्छी बात है कि उन्होंने भी मेरी परेशानी को समझा।
टीवी के एक और लोकप्रिय शो 'नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी' से भी खबर है कि इस शो में मुख्य भूमिका निभाने वालीं अभिनेत्री रिया शुक्ला अब एक नहीं बल्कि दोहरे किरदार में नजर आएंगी। खबरें बताती हैं कि रिया शुक्ला शो में पहले से ही पिंकी का तो किरदार अदा अलग कर ही रही थीं, अब वह इस धारावाहिक में एक और किरदार अमरावती का निभाने वाली हैं। शो के निर्माताओं ने इस नए बदलाव को शो को और ज्यादा रुचिकर बनाने के लिए किया है।
उधर टीवी के एक और जाने-माने धारावाहिक 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव इस शो में किसी किरदार को या कलाकार को लेकर नहीं बल्कि उसके समय के साथ किया गया है। शुरुआत से ही यह शो रात 10 बजे आया करता था लेकिन अब निर्माताओं ने अपने एक और शो 'अनुपमा' को शुरू करने का फैसला किया है। इसलिए,ये रिश्ते हैं प्यार के धारावाहिक को 10 बजे की बजाय अब नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। वहीं, नया शो 'अनुपमा' इस पुराने शो की जगह लेगा।