बहुत जल्द रिलीज़ होगी इरफ़ान खान की आखिरी फिल्म, सामने आया पहला पोस्टर

साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत ही बेकार रहा। इस साल कई दिग्गज अभिनेता दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान खान (irrfan khan) के जाने के बाद अब उनकी आखिरी फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। जी हां उनकी ये आखिरी फिल्म साल 2021 में रिलीज होने वाली है। वैसे तीन साल पहले इस फिल्म का प्रीमियर स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है।
इरफान की इस फिल्म का नाम 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस है। असल में यह फिल्म लम्बे समय से रिलीज नहीं हुई थी, अब इसके मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला लिया है। खबरों के अनुसार फिल्म के निर्माता नए साल के मौके पर इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले हैं। हालांकी अभी इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
IRRFAN'S LAST MOVIE... #Irrfan's last film - #TheSongOfScorpions - to release in 2021... Directed by Anup Singh... Presented by Panorama Spotlight and 70mm Talkies. pic.twitter.com/RHJzxNYbXl
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2020
29 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड ने इरफान खान के रूप में अपना एक चमकता हुआ सितारा हमेशा से लिए खो दिया था । ऐसा बताया जाता है कि इरफान अपनी मां के बेहद करीब थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनकी मां का जाना उन्हें कहीं न कहीं बेहद दुःख दे गया था। इसका सबूत इस बात से मिलता है कि अपने आखिरी वक्त में इरफान ने अपनी पत्नी सुतापा से कहा कि उनसे मिलने मां आई हैं। देखों वो मेरे साथ बैठीं हैं, अम्मा मुझे लेने आई हैं...इरफान की बात सुनकर उनकी पत्नी रोने लगी थीं और यही वो शब्द थे जिनके बाद इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गये। इरफान के पीछे अब उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं।