कंगना रनौत इस ऐतिहासिक कैरेक्टर को लेकर फिल्म बनाने जा रही

कंगना रनौत बनाने जा रहीं है एक धाकड़ फिल्म, कंगना अब मणिकर्णिका सीरीज में और फिल्में बनाने का मन बना चुकी हैं। वे अब एक और ऐतिहासिक कैरेक्टर को लेकर फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका नाम मणिकर्णिका रिटर्न : द लेजेंड ऑफ दिद्दा होगा।
आपको बता दे कि मणिकर्णिका रिटर्न : द लेजेंड ऑफ दिद्दा एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर कंगना की मंशा रीयल लाइफ महिला कैरेक्टर्स के ऊपर एक वर्ल्ड क्लास फ्रैंचाइजी बनाने की है। कंगना का मकसद इतिहास में भुलाई जा चुकीं उन महिला हीरोज की कहानी आज के लोगों को बताना है, जिन्होंने भारत को उसकी पहचान दिलायी है। इस फिल्म में कंगना का साथ प्रोड्यूसर कमल जैन देंगे, जिन्होंने मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी बनाई थी।
बता दे कि कंगना अभी अपनी आने वाली फिल्मों धाकड़ और तेजस को पूरा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा है कि वे इन दोनों फिल्मों को इस साल पूरा करके मणिकर्णिका रिटर्न : द लेजेंड ऑफ दिद्दा पर जनवरी 2022 से काम करेंगी। मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी में कंगना की परफॉर्मेंस देखने के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि इस फिल्म में वह एक और दमदार परफॉर्मेंस देंगी।