Katrina बड़ी पलटू निकली ?

कटरीना कैफ ने मुंबई में हुए कार्यक्रम में कहा था कि अगर 'जग्गा जासूस' फ्लॉप हो गई तो वह रणबीर कपूर के साथ काम नहीं करेंगी। बातचीत में जब उनको वो बात याद दिलाई गई तो कैफ मैडम सीधा अपनी बात से पलट गईं। कटरीना ने कहा - "वो तो मैंने मस्ती-मज़ाक में कहा था। ऐसा कुछ नहीं है। वो तो ऐसे ही कह दिया था। आगे भी वो अच्छी कहानी होने पर काम करेंगी। "
इस मौके पर कटरीना कैफ ने यह भी कहा कि यह भूमिका उनके पहले की गई सभी भूमिकाओं से अलग है। रणबीर कपूर की ख़ूब तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक अच्छा अभिनेता है। रणबीर के साथ उनकी ये फिल्म कोई सीरियस जासूसी नहीं बल्कि उन फिल्मों की तरह है जिसमें एक सस्पेंस एलिमेंट होता है। दरअसल जग्गा जासूस जब शुरू हुई थी तब रणबीर और कटरीना रिलेशनशिप में थे लेकिन उस रिश्ते के खत्म होने के बाद इस तरह की ख़बरें आई कि इस फिल्म की शूटिंग में दोनों के होने से दिक्कत आ रही है। साथ ही ये भी कहा जाने लगा कि शायद अब दोनों एक साथ कभी काम नहीं करेंगे।