Coolie No 1 के इस सीन के लोग ले रहे मजे, एक दिन पहले OTT पर रिलीज़ हुए है फिल्म
Medhaj News
26 Dec 20 , 15:45:51
Entertainment
Viewed : 740 Times

वरुण धवन और सारा अली खान की हालिया रिलीज फिल्म 'कुली नंबर 1' की सोशल मीडिया पर जमकर लोग आलोचना कर रहे हैं। फिल्म कैसी है और पसंद आई या नहीं, यह हर किसी की निजी सोच और पसंद पर निर्भर करता है लेकिन इस फिल्म का एक सीन ऐसा है जिसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग इस सीन को देखकर कह रहे हैं कि इस सीन को देखकर न्यूटन भी सूइसाइड कर लेंगे।
दरअसल डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के एक सीन में दिखता है कि वरुण धवन चलती ट्रेन के ऊपर दौड़ते हुए कूदकर एक बच्चे को बचाते हैं। हालांकि यह सीन इतना फनी बना है कि लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे है आप भी देखें -
Waah kya scene hai bhai @Varun_dvn pic.twitter.com/kEIFU7lpZE
— N (@NayabPokiri) December 24, 2020
Like
3
0
3