आज भारत के सबसे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का जन्मदिन है, जानते है उनसे जुडी कुछ बातें

हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना का नाम पहले सुपरस्टार के तौर पर लिया जाता है। अपने दौर में एक के बाद एक तमाम रोमांटिक फिल्में देने वाले राजेश खन्ना एक वक्त में बेहद चर्चित थे और तमाम लड़कियां उनकी दीवानी थीं। वह लोकप्रियता के चरम पर थे और कहा जाता है कि फिर किसी एक्टर के लिए ऐसी दीवानगी देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि राजेश खन्ना का काम करने का अपना ही अंदाज था। राजेश खन्ना के साथ अमर प्रेम, आराधना जैसी हिट फिल्में करने वालीं शर्मिला टैगोर कहती हैं कि उनके व्यक्तित्व में कई विरोधाभास थे। 'Dark Star: The Loneliness of Being Rajesh Khanna' पुस्तक के लिए लिखी प्रस्तावना में शर्मिला टैगोर कहती हैं कि राजेश खन्ना को अकसर शूटिंग पर देरी से आने की आदत थी।
यहां तक कि जब 9 बजे का समय तय होता था तो वह दोपहर 12 बजे तक पहुंचा करते थे। शर्मिला टैगोर लिखती हैं, 'उनकी देरी से आने की आदत ने मुझे काफी प्रभावित किया था। मैं 8 बजे सुबह ही स्टूडियो पहुंच जाती थी और मेरी इच्छा होती थी कि शाम को 8 बजे तक घर लौट आऊं। लेकिन ऐसा कभी संभव नहीं हो पाता था क्योंकि काका अकसर देरी से आते थे और 12 बजे तक पहुंचते थे। इसलिए कभी समय पर शूटिंग पूरी नहीं हो पाती थी। ऐसे में पूरी यूनिट मेरे ऊपर ओवरटाइम करने और शेड्यूल पूरा करने का दबाव डालती थी। यह एक तरह का नियम बन गया था। मैंने काका के साथ कई फिल्में कीं और यह समस्या बनी ही रही। शर्मिला टैगोर कहती हैं कि इस आदत के चलते वह अतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने दूसरे एक्टर्स के साथ ज्यादा काम करना पसंद किया, जबकि राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट चल रही थी।
राजेश खन्ना ने मार्च 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हैं। ट्विंकल के साथ उनके पिता राजेश का रिश्ता बेहद खास रहा है। इस बात को खुद ट्विंकल ने कई बार सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए साझा किया है।
राजेश खन्ना एक जमाने के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उनके जैसा स्टारडम दशकों में किसी एक को मिलता है। उनके इस स्टारडम से उनके परिवार वाले अच्छी तरह परिचित थे और आए दिन अपने घर के बाहर फैंस का हुजूम देखते थे। राजेश के जन्मदिन पर तो बात ही अलग होती थी। एक किस्से का जिक्र करते हुए ट्विंकल ने अपनी एक बड़ी गलतफहमी के बारे में बताया था।
ट्विंकल खन्ना ने दो साल पहले 2018 में अपने पापा के बर्थडे पर एक फोटो शेयर किया था। इसी के साथ उन्होंने उस किस्से का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था- जब मैं छोटी थी तब बर्थडे वाले दिन ट्रक से लदे फूल आते थे। ये फूल पापा के लिए आते थे मगर मुझे ये कह कर मनाया जाता था कि ये मेरे लिए आए हैं। ट्विंकल की यह गलतफहमी बाद में दूर हो गई कि फूलों से लदे ट्रक उनके नहीं बल्कि उनके सुपरस्टार पिता और लोगों के चहेते एक्टर राजेश खन्ना के लिए आते थे। दोनों के बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग थी। वे अपने पापा को लेकर ये भी कह चुकी हैं कि सिर्फ उनके पिता में ही वो हिम्मत थी जो उनका दिल तोड़ सकते थे।