भारत की ओर से मलयालम फिल्म Jallikattu ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट

भारत की ओर से मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को 93वें ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। 'जल्लीकट्टू' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए चुना गया है। इस फिल्म में एंटोनी वर्गीज, चेंबन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। भारत की ओर से ऑस्कर में जाने के लिए 'जल्लीकट्टू' के अलावा कई और फिल्में भी रेस में थीं जिसमें शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई भी शामिल थीं। मालूम हो कि फिल्म जल्लीकट्टू इंसान और जानवरों के बीच इमोशन को बखूबी दिखाती है। इसका निर्देशन लीजो जोस पेल्लीसेरी ने किया है।
पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'जल्लीकट्टू' का प्रीमियर हुआ था जहां फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर पेल्लिसरी ने 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बेस्ट डायरेक्टर की ट्रॉफी जीती थी। बता दें कि पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए भेजा गया था। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे। हालांकि, यह फिल्म अवॉर्ड जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। यह ऐसी फिल्म थी, जिसे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में जमकर सराहा गया था।