प्रेग्नेंसी में अनुष्का की शूटिंग में वापसी, जाने एक्सपीरिएंस

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं | एक्ट्रेस ने जबसे इस बात की घोषणा की है उसके बाद से ही उनके फैन्स बड़े उत्सुक नजर आ रहे हैं | मां बनने से पहले हाल ही में अनुष्का ने अपने कुछ पेंडिंग शूट्स भी पूरे किए | प्रेग्नेंसी के दौरान पैन्डेमिक टाइम में शूट करना अनुष्का के लिए कैसा अनुभव रहा उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया | इसी के साथ उन्होंने मां बनने को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की | अनुष्का ने बताया कि- शूटिंग के दौरान हर तरह की सावधानी का ध्यान रखा गया | कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए | जितने लोग भी शूट के दौरान मौजूद थे सभी का कोविड टेस्ट भी किया गया | प्रेग्नेंसी की वजह से मेरा विषेश ख्याल रखा गया | मैं शूट में आने से पहले निजी तौर पर ये सुनिश्चित कर लेना चाहती थी कि किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए | मैं तहे दिल से पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि इस मुश्किल वक्त में सभी ने मेरा साथ दिया और कोविड से जुड़े नियमों का पूरी सख्ती के साथ पालन किया |
बता दें कि अनुष्का शर्मा जनवरी 2021 में मां बनने जा रही हैं | वे इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं | अनुष्का इंस्टाग्राम पर भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर रही हैं | वे कुछ समय पहले ही पति विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को सपोर्ट करने के लिए दुबई गई हुई थीं | विराट की टीम 2020 आईपीएल में लंबा सफर तय करने के बाद भी फाइनल में जगह नहीं बना सकी | विराट का भी प्रदर्शन इस आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा | हालांकि विराट और अनुष्का ने इस दौरान साथ में क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया |