कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ईशा गुप्ता का डेब्यू

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की धमाकेदार शुरुआत हो गई है। कांन्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर फैन्स और स्टार्स दोनों ही हमेश उत्सुक रहते है। इस बार 2023 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ईशा गुप्ता अपना पहला डेब्यू कर रही है जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित है। कांन्स फिल्म फेस्टिवल की बात करे तो यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पूरे वर्ल्ड की जानी मानी हस्तिया शिरकत करती है। कुछ सालो से भारत ने भी इस ग्लोबल प्लेटफार्म पर अपने आप को साबित किया है। बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तिया इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती है।
इस मौके पर एशा गुप्ता बेहद स्टाइलिश लग रही थी। इस मौके पर एक्ट्रेस ने डीप नेक थाई-स्लिट पिंक गाउन पहना था इस ऑउटफिट में ईशा काफी ग्लैमरस लग रही थी। इस गाउन की ख़ास बात थी की इसको ओटीटी कॉलर और गले लेस स्टाइल वाले फूलों के साथ कॉम्पलिमेंट किया गया था। उनके हेयर स्टाइल की बात करे तो बालों को मैसी स्लाइट जूड़ा बनाकर बांधा हुआ था। कानो में मैचिंग earring और हाई हील सैंडल ने इस पूरे लुक में चार चाँद लगा दिए थे।
ईशा गुप्ता ने साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। साथ ही इस एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म जन्नत – 2 से इमरान हाश्मी के साथ किया इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में नामांकन भी मिला। ईशा एक्ट्रेस के साथ साथ सुपर मॉडल और विज्ञापन में भी काम कर चुकी है।
आपको बता दे की इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में ईशा गुप्ता भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से हिस्सा लिया है पर ईशा अपने आप को काफी लकी मानती है। एक्ट्रेस ने कान्स के उद्घाटन समारोह और उद्घाटन फिल्म- जीन डू बैरी के प्रीमियर में हिस्सा लिया साथ हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप इस फिल्म से अपना कमबैक कर रहे हैं।