नो एन्ट्री में छूट, वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की मांग
देवा बाराबंकी मार्ग स्थित इंडस्ट्रयल एरिया में मैटेरियल लेकर आने-जाने वाले वाहनों को लेकर लगी ‘नो एंट्री’ उद्योगपतियों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक और युवा मंच के राष्ट्रीय महासचिव विवेकादित्य सिंह ने सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है। समस्या की गम्भीरता के दृष्टिगत एमएलसी श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को पत्र लिखकर ‘नो एंटी’ में छूट देने व भविष्य के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किये जाने की बात लिखी है।
बताते चले कि, बाराबंकी देवा मार्ग स्थित इंडस्ट्रयल एरिया में कई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कम्पनियां स्थापित है। जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, गणपति एग्री बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड, ब्रिटानिया लिमिटेड, बैरागी बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड, चंद्रकांता फूड तथा जीटी कृषक आदि प्रमुख संस्थान है। साथ ही, विगत 20 से 25 वर्षों से अधिक समय पूर्व स्थापित इंडस्ट्रीज भी हैं। कुछ समय पहले से इंडस्ट्रीज के लिए कच्चा माल लाने व तैयार माल ले जाने वाले वाहनों पर लगी ‘नो एंट्री’ के कारण इकाइयों के उत्पादन में भारी कमी आ रही है। ऐसे में उद्यमी बंधुओं द्वारा ‘नो एंट्री’ के समय में संशोधन व वर्तमान समस्या को देखते हुए भविष्य के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है।