मनोरंजनहास्य

हमारे पिता जी के समय का फेमस गाना

Mother–Aji-little-one-it-is-only-Mukesh-medhajnews

हमारे पिता जी के समय का फेमस गाना –
“मेरा नाम करेगा रौशन,
जग में मेरा राजदुलारा”
और हमारे ज़माने का फेमस गाना –
“पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा”
अब हमारे बच्चे अब गाते हैं –
“ओ बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है”

माँ – अजी सुनते हो पड़ोस वाले मुकेश वर्मा जी ही हैं ना
बापू – क्या हुआ उनको ?
माँ – अरे उनके लड़के के गणित में
99 नंबर आये हैं
बापू – और 1 नंबर कहाँ गया ?
माँ – वो हमारा बेटा लेकर आया है
बापू – मेरा लट्ठ निकाल तो जरा…

दोस्त – अच्छा बता चावल से बर्फ कैसे बनायें
दूसरा – पता नहीं तू बता
दोस्त – अबे RICE में से ‘R’ निकाल दे
बन गया ICE

पत्नी – मास्क पहन लो
पति – क्यों ? मैं तो घर में हूँ
पत्नी – लगा लो क्यूंकि,
तंग आ गयी हूँ तुम्हारी शक्ल देख कर
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है

आज का ज्ञान –
टाइम पास करने के लिए
आप अपनी लाइफ पर बनी
फिल्म ही देख सकते हैं
“आपके शादी की सीडी”

बंदर की बेटी बंदर से बोली…
बंदरिया बेटी – पापा मेरी शादी करा दो
बंदर पिता जी – अरे मेरी बेटी..
थोड़ा धीरे बोल..
थोड़ा सब्र कर..
देख अभी तेरा दूल्हा मैसेज पढ़ रहा है
***हंस गए तो समझो रिश्ता पक्का***

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button