इंदौर से सारंगपुर जाने वाली बस में लगी भीषण आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमे बताया जा रहा हैं कि एक बार फिर इंदौर जिले में चलती हुई बस में अचानक से आग लग गयी है। ये बस छिप्रा थाना के अर्जुन बड़ौद गांव के बीच चल रही थी । ये घटना काफी विकराल और भीषण थी जिसने बस में बैठे लोगो की जान सूखा दी थी, इस आग का धुआं इतना ज्यादा फैल गया था कि जिसे काफी दूर से ही देखा जा सकता था।
ये पूरी घटना क्षिप्रा थाना के अर्जुन बड़ौद गांव की है। जिसमे (शिव शक्ति ट्रेवल्स ) की एक बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी, इसी बीच बस जब अर्जुन बड़ौद गांव के पास से गुजर रही थी तो उसमे से अचानक से धुंआ निकलने लगा जिसे देख कर बस में बैठे यात्री काफी भयभीत हो गए थे, इसी बीच बस की आग को फैलता देख सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतारा गया, इस बीच यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना गया था।
बस से यात्रियों के सुरक्षित उतर जाने के बाद इस आग की सुचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी, सुचना मिलते हुई दमकल विभाग की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच गयी और आग को बुझने का प्रयास करने लगी, इस आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी कड़ी मशक्कत करने पड़ी क्योंकि आग पूरी बस में फैल चुकी थी जिसके काले धुए ने आस – पास की पूरी जगह को अपने आगोश में ले लिया था।
इस घटना के दौरान बस में 10 यात्री सवार थे, जिन्हे किसी भी तरह से कोई नुक्सान नहीं पहुंचा हैं, क्योंकि वक्त रहते वो सभी बस से नीच उतर आये थे, आग लगने के कारणों का भी अभी तक कुछ पता नहीं चला सका हैं पुलिस अभी मामले की जाँच में जुटी हुई हैं।
msn