हल्द्वानी के काम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, हार्डवेयर और स्पोर्ट्स की दूकान का समान जलकर हुआ खाक
बीते शुक्रवार की देर रात 2 बजे के बाद हल्द्वानी के बड़ी मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चौधरी काम्प्लेक्स से भयानक खबर सामने आ रही हैं जिसमे वहां पर अचानक से भीषण आग लगने की खबर ‘सामने आ रही हैं। ये काम्प्लेक्स हल्द्वानी के बड़ी मुखानी क्षेत्र के अंतर्गत रोला की पुलिया (पीली कोठी रोड ) (नीम के पेड़ वाली रोड) के पास में स्थित था। जिसमे आग भगवती ट्रेडर्स नाम की एक हार्डवेयर की दुकान और मेहरा स्पोर्ट्स नाम की एक दूकान में लगी थी।
इस घटना की भीषणता को समझते हुए इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी सूचना मिलने के तुरंत ही बाद घटना स्थल पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गयी थी, और आग बुझाने का प्रयास करने लगी, कुछ देर में इस आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, क्योंकि दूकान के अंदर रखा पूरा का पूरा समान तब तक जलकर राख हो चुका था। दमकल को काम्प्लेक्स में आग लगने की जानकारी दूकान के मालिक ने नहीं बल्कि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दी थी, वर्ना ये हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
इस आग के लगने का कारण शॉट सर्किट को बताया जा रहा है, इसकी भीषणता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो कि काम्प्लेक्स में स्थित एक दुकान को छोड़कर बगल के रेस्टोरेंट की छत पर लगी फोर सीलिंग आग की गर्मी के कारण नीचे गिर गई हैं। इस घटना में दोनों दुकान के मालिकों को करोड़ का नुकसान हुआ है। इस आग में भगवती ट्रेडर्स ( हार्डवेयर की दुकान ) के मालिक का 1 करोड़ का नुकसान हुआ है। जबकि मेहरा स्पोर्ट्स के दुकानदार का इस आग में सब कुछ जलकर राख हो गया हैं।
msn