भारत
चीनी मिल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदा चीफ इंजीनियर, मौत
मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र में मोहिद्दीनपुर मिल में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। मिल से धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फिलहाल अचानक टरबाइन फटने से आग लगने की बात कही जा रही है।
आग लगने से कई मजदूर झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग लगने से मिल के चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने के बाद उन्होंने मिल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।
मोहिद्देनपुर शुगर मिल में शनिवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। मिल से धुआं उठता देख कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
टरबाइ़न देखने पहुंचे थे इंजीनियर नरेंद्र
चीफ इंजीनियर नरेंद्र मिल में शनिवार दोपहर के समय टरबाइन को देखने पहुंचे थे। इसी दौरान आग लग गई और आग ने चंद सेकेंड में ही भीषण रूप ले लिया। चीफ इंजीनियर ने खुद को आग की लपटों से घिरा देखकर दूसरे फ्लोर पर छलांग लगा दी। मामूली रूप से झुलसे नरेंद्र कुशवाहा कूदने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गई।