आगरा के प्लाजा में लगी भीषण आग, जले रेस्टोरेंट-ऑफिस और गोदाम, मधुमक्खियों ने मचाया कोहराम, जाने पूरा मामला

आज सोमवार की सुबह आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जिसमे वहां पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत जिसका नाम (नंद प्लाजा ) है, उसमे भयानक आग लगी हुई हैं, इस घटना का मंजर काफी खौफनाक हैं, जिसके कारण चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ हैं ।
ये आग सबसे पहले (नंद प्लाजा) इमारत के जिम मे लगी थी, जिसने कुछ ही देर मे पास के रेस्टोरेंट को अपने आगोश में ले लिया। आपको बता दे नंद प्लाजा के तीसरी मंजिल पर जिम बना हुआ है, और पहली और दूसरी मंजिल पर पिज्जा स्टोर और रेस्टोरेंट है। इस आग की भीषणता और गंभीरता को समझते हुए इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। जिसके तुरंत ही बाद घटना स्थल दमकल विभाग की गाड़िया पहुंच गयी, और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी काफी कड़ी मशक्कत और लगातार प्रयास करने के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पा लिया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं, इस घटना में अच्छी बात ये रही कि इसमें किसी के भी किसी भी तरह से हताहत होने की कोई भी खबर सामने नही आयी हैं। लेकिन इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
ये मामला और गंभीर तब हुआ जब बिल्डिंग में मधुमक्खियों के कई बडे़ छत्ते आग लगने के कारण जल गए। जिसके कारण हजारों की संख्या में मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया। इन्होने भी काफी लोगो को नुक्सान पहुंचाया है।
msn