उत्तर प्रदेश / यूपीराज्य

लखनऊ में ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग , गर्मी और मछरो ने रात भर लोग को किया परेशान

बुधवार की देर रात लखनऊ के मदेयगंज में नम्बरदार चक्की के पास रखा ट्रांसफार्मर अचनाक से धधक उठा। जिसकी लपटे काफी दूर से ही देखी जा सकती थी जिसके कारण चारो और अफरा-तफरी और डर का माहौल बन गया था।

ट्रांसफार्मर से आग की लपटो को निकलते देख स्थानीय लोगों ने इसे बुझाने का प्रयास किया जिसमे यहीं के रहने वाले बेचालाल के बेटे, फारिस, फुरकान, नोमान, गुफरान समेत कई युवकों थे। जिन्होंने लगातार पानी डालकर इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया, आग लगने के तुरंत ही बाद हिबरनपुर उपकेंद्र को इसके बारे में फोन करके सूचित किया गया, जिसके बाद उन्होंने यहां की बिजली सप्लाई बंद करा दी, ताकि आग और न फैले, इसी बीच दमकल विभाग को भी इस घटना की सूचना दी गयी, जिसके बाद दमकल विभाग ने भी बिना देर किये हुए घटना स्थल पर दमकल की एक गाडी भेज दी जिसके बाद स्थानीय युवकों और दमकल की गाडी ने इस आग पर काबू पाया।

इस घटना के बारे में लोगो का कहना है कि अगर इस आग को बुझाने युवक सही समय पर नही आते तो वहां परस्थानीय निवासी श्री कृष्ण और स्वर्गीय मुसीफ की गृहस्थी जलकर राख हो जाती जिसके लिए युवको के साहस को देखते हुए वहां के पार्षद मुसव्वीर अली उर्फ मंशू ने उन लड़को को सम्मानित करने की बात कहीं है।

कैसे लगी आग

जिस ट्रांसफार्मर में ये आग लगी हैं, उसके बारे में स्थानीय लोगो ने बताया कि यहाँ का लोड अधिक हैं जिस कारण अक्सर इस ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है। जिसकी सूचना और शिकायत स्थानीय लोगो ने कई बार अहिबरनपुर उपकेंद्र के एसडीओ से की हैं लेकिन उनकी अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई हैं घटना के दौरान अहिबरनपुर उपकेंद्र से कई कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे थे लेकिन वहां के एसडीओ नहीं पहुंचे क्योंकि उन्हें डर था कि लोग उनसे शिकायत करेंगे।

इस घटना में किसी के भी किसी भी तरह से हताहत होने की कोई भी कहबर सामने नहीं आयी, हाँ लेकिन बिजली कट जाने और भीषण गर्मी के कारण उस इलाके के सैकड़ों परिवारो को रात भर परेशान रहना पड़ा, मच्छर भी इस समय लोगो का पूरा फायदा उठाते रहे, परेशान लोगो ने जब बीती रात ट्रांसफॉर्मर कब तक बनेगा इस बात की जानकारी के लिए एसडीओ को फ़ोन किया तो उसने बेतुका जवाब देकर कॉल काट दी। जो काफी निंदनीय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button