PM नरेंद्र मोदी को फिजी ने ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर’ तथा पलाऊ ने दिया ‘इबाकल’ सम्मान

पापुआ न्यू गिनी में हो रही भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग के लिए फोरम (FIPIC) की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोर्ट मोर्सबी पहुंचे थे बैठक के बाद फिजी के प्रधानमंत्री स्टीफन रबुका ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ द फिजी’ तथा पलाऊ ने उन्हें अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘इबाकल’ से सम्मानित किया।
क्या है FIPIC तथा क्यों है भारत के लिए जरुरी
FIPIC भारत तथा प्रशांत द्वीपों के 14 देशों के बीच एक सहयोग संगठन है जिसे 2014 में बनाया गया था, यह इस संगठन की तीसरी बैठक है इससे पहले FIPIC सम्मलेन की बैठकें जयपुर तथा ‘सुवा’ फिजी में हो चुकी है, चूंकि ये देश द्वीपीय देश हैं इसलिए ये बड़े देशों पर निर्भर रहते हैं इसलिए चीन इन देशों में अपने कई प्रोजेट चला रहा है इसलिए भारत भी अब इन देशों के प्रति सहयोग का हाथ बढ़ा रहा है।
भारत प्रशांत द्वीपीय देशों को देगा कई मदद
भारत ने प्रशांत द्वीपीय देशों के लिए कई परियोजनाओं पर काम करने के लिए सहमति जताई है इसके तहत भारत पापुआ न्यू गिनी में साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग हब बनेगा वहीं फिजी में एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएगा जिसमे सौ बेड होंगे, इन देशों के छात्रों के लिए भारत अमृत छात्रवृत्ति योजना शुरू करेगा।
भारत मुश्किल समय में प्रशांत द्वीप के देशों के साथ खड़ा रहा
FIPIC की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना का सबसे ज्यादा असर दुनिया के विकसित तथा गरीब देशों पर पड़ा था उन्होंने कहा कि उस समय जिन देशों पर भरोसा किया था वो साथ नहीं खड़े हुए जबकि भारत मुश्किल समय में प्रशांत द्वीप के देशों के साथ खड़ा रहा हमारे लिए ये देश छोटे द्वीप नहीं बल्कि बड़े समुद्री देश हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग की।