पुलिस पॉलिटिशियन्स और मीडिया की हालत को दर्शाती है फिल्म कटहल

कटहल नाम थोड़ा अजीब लग रहा होगा आपको सुनने में, लेकिन पुलिस पॉलिटिशियन्स और मीडिया की खस्ता हालत को दर्शाती है ये फिल्म , इस फिल्म को डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है , हलाकि अभी तक इन्होने कुछ ख़ास फिल्मे नहीं बनाई है , लेकिन इस फिल्म को दर्शको के मिले रिस्पांस से कुछ पॉजिटिव उमीदे जाग रही है। आज कल समाज में हो रही घटनाओं का जीता जागता सबूत है ये फिल्म।

इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जायेगा , फिल्म में सान्या मल्होत्रा पहली बार पुलिस की भूमिका में नज़र आएँगी , हमेशा ग्लैमरस रोल में दिखने वाली सान्या मल्होत्रा के लिए ये रोल काफी चुनौती भरा है। फिल्म में राजपाल यादव ने एक न्यूज रिपोर्टर का किरदार निभाते नज़र आएंगे। इस फिल्म को आये अभी केवल 2 हफ्ते हुए है , लेकिन दर्शको को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है।

फिल्म की कहानी से हम सब अपने आप को जोड़ सकते है , आज के समय में कैसे कुर्सी के लिए लोग कैसे आपसी रिश्ते को भी दांव पर लगा देते है , राजनीति से जुड़े नेताओ ने कुर्सी को अपनी जागीर समझ ली है , सेवा के नाम पर जनता के साथ ठगी और उन्हें बेवकूफ बनाना इस फिल्म के ज़रिये बखूबी दिखाया गया है।

वही बात की जाये पुलिस की तो कुछ ऐसा ही हाल पुलिस वालो का भी है , लोग रिपोर्ट लिखवाने स्टेशन जाए तो उनकी बातो को अनसुना करना , लोगो पर अत्याचार , पैसे वालो की बातो को ही सुन्ना , सत्ताधारियों की जीहजूरी करना ऐसी ही कुछ कड़वी सच्चाई इस फिल्म के ज़रिये दिखाई गई है। इन्ही हरकतों की वजह से पुलिस वालो को सरकारी गुंडा कहा जाता है। आज के इस युग में ईमानदारी वाले लोग कम ही देखने को मिलेंगे और जो थोड़े बहुत बचे है उन्हें किनारे कर दिया जाता है।

Exit mobile version