मोतीलाल इंटर कॉलेज न्यू हैदराबाद लखनऊ में फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी के सहयोग व एफएसएसएआई की ओर से खाद्य पदार्थ जागरूकता अभियान व परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन 10:00 बजे से 2:00 बजे तक चला जिसमें लगभग 120 लोगों ने अपनी सहभागिता की तथा कार्यक्रम में खाद्य पदार्थ की साफ सफाई रखरखाव वह कचरा संबंधी जानकारी दीपक जी तथा राजीव कुमार ने पटरी दुकानदारों को दी गई तथा ग्राहकों से कैसे व्यवहार किया जाए पैसे का आदान-प्रदान डिजिटल किया जाए इस विषय पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सचिव पंडित शर्मिला महाराज जी ने बताया कि आपको अच्छा व्यवहार साफ सफाई और ताजा माल ग्राहकों का आकर्षित करता है इससे आपकी सेल भी बढ़ेगी और आपका नाम भी होगा तथा डिजिटल इंडिया के माध्यम से पैसे का आदान-प्रदान करने से आपकी निष्पक्षता साफ रहेंगी इस तरह के कार्यक्रम जनता हित में हमारी संस्था लगातार करती रहती है ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे पटरी दुकानदार जागरूक होंगे और अपने अधिकारों को जानेंगे पर मजबूत होंगे उनको मजबूत करना और जनता को स्वस्थ रखना इस कार्यक्रम का हमारा यही उद्देश्य है इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे सभी पटरी दुकानदारों को नेस्ले की तरफ से एक सर्टिफिकेट तथा एक कप 2 अप्रेंन व दो सेनीटाइजर एक दर्जन मास्क व एक दर्जन ग्लव्स स्वल्प आहार दिया गया कार्यक्रम को विशेष सफल बनाने के रूप में महेश कुमार शर्मा अनूप कुमार विक्की महाजन अंजनी विकास श्रीवास्तव गोकुल रोहित गुप्ता कश्यप आदि लोग ने सहयोग दिया।