राज्यउत्तर प्रदेश / यूपी
जेम पोर्टल सार्वजनिक क्रय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये उ0प्र0 राज्य को 08 में से 06 कैटेगिरी में प्रथम तथा शेष 02 कैटेगिरी में द्वितीय स्थान मिला

भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा क्रेता-विक्रेता सम्मान समारोह, 2023 का आयोजन कल दिनांक 26.06.2023 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में किया गया, जिसमें जेम पोर्टल से पारदर्शी, समावेशी और कुशल सार्वजनिक क्रय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये उ0प्र0 राज्य को 08 में से 06 कैटेगिरी में प्रथम तथा शेष 02 कैटेगिरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
आयोजन में मुख्य अतिथि पीयूष गोयल, मंत्री, कपडा मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उ0प्र0 शासन को सम्मानित किया गया। उ0प्र0 को निम्नवत् कैटेगिरी में सम्मानित किया गया है-
