दोस्ती बदली मुलाकातों में, मुलाकातों से हुआ प्यार, फिर हुए दोनों शादी के लिए तैयार, 70 साल की कनाडाई महिला पर आया पाकिस्तानी युवक का दिल

प्यार शब्द एक बहुत ही पवित्र शब्द हैं जिसे जानता तो हर कोई हैं पर समझता कोई नहीं हैं, कहा जाता हैं की प्यार में इंसान कुछ भी कर सकता हैं उसे सही गलत का कुछ भी पता नहीं चलता हैं ठीक ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आया हैं, जहां एक पाकिस्तानी शख्स ने एक कनाडाई महिला से शादी कर ली हैं। जिसके बाद से ये खबर बड़े ही जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
दोनों की उम्र में 35 साल का अंतर

वायरल खबर के बारे में बताया जा रहा हैं कि कि एक पाकिस्तानी शख्स ने 70 साल की युवती (बुढ़िया ) से शादी की हैं शख्स का नाम नईम शहजाद बताया जा रहा हैं जिसकी उम्र 35 साल है। लेकिन जिस महिला से उन्होंने शादी की वि वो उनके उम्र की दोगुनी हैं। दोनों के बीच करीब 35 साल का फासला हैं जो हर किसी को हैरान कर रहा हैं। कई लोग इस आश्चर्य में हैं की महिला का ठीक लेकिन शख्स ने क्या देख कर महिला से शादी की है।
फेसबुक में हुआ प्यार फिर किया इकरार
पाकिस्तान के नईम शहजाद ने इस बारे में अधिक जानकरी देते हुए बताया कि 2017 में उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए एक महिला से हुई जिसे उसने पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी जिसे बुर्जुग महिला ने एक्सेप्ट कर लिया, जिसके बाद दोनों में अक्सर बातचीत होने लगी, धीमे धीमें बातो ही बातो में बात दोस्ती तक पहुंची इसके बाद वे एक-दूसरे के करीबी दोस्त बन गये,
दोस्ती बदली मुलाकातों में, मुलाकातों से हुआ प्यार, फिर हुए दोनों शादी के लिए तैयार
इसके बाद दोनों की दोस्ती पर प्यार का परवान चढ़ गया और दोनों को एक दूसरे से दिन रात बात करने लगे इसके बाद एक दिन नईम ने अपने दिल पर हाथ रखते हुए अपने दिल की बात महिला से बता दी, और शादी के लिए कहा, जिसके बाद महिला भी बिना देर करते हुए शादी के लिए राजी हो गई।
लोगो को नहीं रास आ रह दोनों का साथ
इस रिश्ते और दोनों के बीच उम्र का काफी अंतर होने के कारण लोग दोनों पर संदेह जता रहे हैं, उनका कहना हैं कि नईम ने महिला से शादी करने का फैसला इसलिए लिया हैं ताकि वो कनाडा जा सके, क्योंकि उसने इसके लिए वीजा का आवेदन किया था। जो खारिज कर दिया गया है, इसके बाद उन्होंने एक बार फिर वीजा के लिए आवेदन किया है। कुछ लोगों का आरोप है कि नईम ने पैसे के लिए महिला से शादी कर रहा हैं , क्योंकि महिला के पास उसके सिवा कुछ भी नहीं हैं।
इस आरोपों को खरिज करते हुए नईम ने बताया कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बिलकुल गलत हैं , उन्होंने सिर्फ कनाडा जाने के लिए महिला से शादी नहीं की, बल्कि उन्होंने एक स्थिर जीवन शुरू करने के लिए शादी की है। उनकी पत्नी उनकी आर्थिक मदद करती हैं। वो नहीं चाहती कि नईम काम करे। महिला बहुत अमीर तो नहीं है लेकिन महिला को पेंशन मिल रही है।