मनोरंजनमूवी रिव्यु

Fukrey 3 : फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, भोली पंजाबन के खिलाफ चुनाव में खड़े होंगे चूचा

बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे ‘ के बाद अब फिल्म का तीसरा पार्ट ‘Fukrey 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है एक बार फिर से ऋचा चड्ढा भोली पंजाबन के रोल में नजर आयेंगी साथ ही पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा की जोड़ी भी एक बार फिर से सभी को ठहाके मारने पर मजबूर कर देगी फिल्म में पंकज त्रिपाठी का भी कॉमेडी तड़का देखने को मिलेगा।

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 51 सेकेंड का ये ट्रेलर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता नजर आ रहा है ये आपको 10 साल पीछे ‘फुकरे’ की यादों में ले जाएगा , ट्रेलर की शुरुआत होती है वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट यानी चूचा और हन्नी भाई के उस स्कूल से होती है जिसमें वो लगातार फेल होते थे।

उसके बाद शुरू होता चूचा का वही ‘डेजा चू’ यानी सपनों का खेल। फिल्म में ऋचा (भोली पंजाबन ) इस बार दिल्ली में चुनाव लड़ती नजर आएंगी और उनकी मदद करेंगे पंडित जी यानी पंकज त्रिपाठी और हन्नी भाई ( पुलकित सम्राट) ट्रेलर काफी मज़ेदार है स्टार्टिंग से लेकर लास्ट तक 2 मिनट 51 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको हंसा कर लोटपोट कर देगा ,अब फिल्म के लिए दर्शकों के रिस्पॉन्स का इंतजार है कि फिल्म ‘फुकरे 3’ पहले पार्ट ‘फुकरे’ की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है या फिर नहीं

साल 2013 में फिल्म ‘फुकरे ‘ रिलीज हुई थी फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया था फिल्म को दर्शकों खूब प्यार और सपोर्ट मिला था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया था फिल्म में पुलकित सम्राट, अली फजल, ऋचा चड्ढा, प्रिया आनंद, मंजोत सिंह, वरुण शर्मा के साथ -साथ पंकज त्रिपाठी जैसे कई स्टार्स अहम किरदार में थे ,साथ साल 2017 में फिल्म ‘फुकरे ‘ रिटर्न रिलीज हुई थी अब फिर से 5 साल बाद फिल्म का तीसरा पार्ट ‘Fukrey 3’ हाल ही में रिलीज होने जा रही है हालांकि इस पार्ट में अली फजल नजर नहीं आएंगे ,फिल्म का ट्रेलर आ चुका है फिल्म ‘Fukrey 3’ पहले 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन किन्हीं कारणों वश फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गयी है ,अब फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

{SM-Medhaj News}

Read more….

The Exorcist Believer : अब तक की सबसे हॉरर मूवी का#2 ट्रेलर , दिल के मरीज़ न आये इसके करीब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button