मनोरंजनहास्य

मज़ेदार जोक्स : खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया

New-funny-jokes-that-are-fill-with-laughter

भाई पहली क्या कम टेंशन थी ….
जब लोग बोलते थे कि दिवारो के भी कान होते है….
लेकिन अब तो नैरोलक पेन्ट वाले और भी डरा रहे है
बोल रहे हैं …. .. दीवारे बोल उठेगी ।।
———————————————————————————
अलग अलग गर्ल फ्रेंड के अनुभवः पहले दिल्ली वाली..
उसको एक बार टेडी बियर गिफ्ट मिला तो बोली -:
ओ माइ गोड सो क्यूट !
लुधियाना वाली को दिया तो बोली-:
ओ जी रब दी सौ, किन्ना सोना टेडी हा !
लखनऊ वाली को देने पर -:
या अल्लाह ..! कितना खूबसूरत है !
इस बार नयी गर्लफ्रेंड हरियाणा की है-
हरियाणा वाली को दिया तो बोली -:
“र यो के दे दिया भालू सा”!
———————————————————————————
निकाह के बाद दूल्हा मौलवी से -“आपकी फीस कितनी हुई ?”
मौलवी – “बरखुरदार, बेगम की ख़ूबसूरती के मुताबिक दे दो ।”
दूल्हे ने जेब से दस का नोट निकाल कर
मौलवी को थमाया और उठ कर जाने लगा ।
तभी अचानक हवा से दुल्हन का घूँघट उठ गया।
मौलवी – अमा मियाँ, बाकी के पैसे तो लेते जाओ ।।
———————————————————————————
खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,
और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से
निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।
उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-
वाह रे, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूँ,
बचपन की हार का बदला लेने आया है ।
———————————————————————————
मुझे तो डर लगने लगा है की मेरे मोहल्ले के मर्द मिलकर,
कहीं मुझे पीट न दें जलन की वजह से,
इधर मैं अपने घर की बालकनी में झाड़ू लगाता हूँ,
उधर सबके घरों में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते है।
———————————————————————————
ऐसे जोक्स के लिए मेधज न्यूज़ को लाइक करे -RC

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button