Gadar 2 Look : बेटे करण देओल के संगीत में ‘तारा सिंह’ के लुक में पहुंचे सनी देओल
इन दिनों देओल परिवार चर्चा में है 18 जून को सनी देओल के बेटे करण देओल की द्रिशा आचार्य के साथ शादी रचाने जा रहे हैं घर में शादी को लेकर जोरों शोरों से तैयारियाँ चल रही हैं शादी से पहले होने वाली सारी रस्में ,फंक्शन चल रहे हैं हाल ही में सनी देओल बेटे के मेहंदी फंक्शन में ‘नाच पंजाबन’ गाने पर अपने डांस का कमाल दिखाया था इस वीडियो में सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल भी नजर आये थे उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी उनका ये वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
अब वहीं सनी देओल 16 जून को करण के संगीत फंक्शन में अलग ही अंदाज में शामिल हुए वो अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 के ‘तारा सिंह ‘ के लुक में नजर आये सन्नी का कोट और पगड़ी के साथ कुर्ता-पायजामा पहने पोज देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है जिसपर सनी को तारा सिंह के लुक में देखक सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि उनका गेटअप बिलकुल ही ‘गदर 2 ‘ से मैचिंग है।
साथ ही सनी 2001 में आयी फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा ‘ के हिट गाने ‘मैं निकला हो….गड्डी लेकर’ को गाते हुए भी नजर आये हैं इस वीडियो को पैपराजी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है वीडियो के शेयर होते ही कमेंट्स की बौछार आ गयी ही फैंस ने क्रिटिस्म करना शुरू कर दिया ,एक यूजर ने लिखा, “फिल्म के प्रमोशन के लिए बेटों की शादी करवा दी !” , दूसरे ने लिखा “ये पैसे के पीछे भागने वाले लोग हैं बेटों की शादी में भी प्रमोशन !” उसी कतार में तीसरे लिखता है -“हाइट्स ऑफ प्रमोशन !”
सूत्रों के मुताबिक – ‘गदर 2 ‘ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी साथ ही फिल्म एनिमल व ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज होंगीं , तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर आपस में कॉम्पटीशन चलेगा , ‘फिल्म गदर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज से होती है जिसका कहना है कि – “दामाद है ये पाकिस्तान का ,नारियल दो उसे ,टीका लगाओ ,वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जायेगा ”
{S.M -Medhaj News }