Gadar 2 Premiere: बॉलीवुड सितारों का दिखा जमावड़ा
ग़दर 2 का हुआ ग्रैंड प्रीमियर
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ग़दर 2 कल यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है , फिल्म का इंतज़ार जितना आम जनता कर रही थी उतना ही इंतज़ार बॉलीवुड के सेलेब्स को भी था। इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं और उनके साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उत्कर्श शर्मा ने उम्दा अभिनय किया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही जमकर कमाई कर ली थी। इस फिल्म का मुंबई में शुक्रवार रात को ग्रैंड प्रीमियर रखा गया , ये प्रीमियर इस फिल्म की टीम ने ही organize किया था।
View this post on Instagram
देओल परिवार के साथ शामिल हुए बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स
View this post on Instagram
गदर 2 के प्रीमियर में पूरा देओल परिवार शरीक हुआ। बॉबी देओल अपनी पत्नी तानिया देओल के साथ नज़र आये। बॉबी देओल सफेद टी-शर्ट और नीले रंग की डेनिम पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे वही तानिया ब्लैक क्रॉप टॉप और नीली डेनिम पैंट पहनी थी , सनी देओल के पिता और अभिनेता धर्मेंद्र भी नज़र आये , बहुत कम इवेंट में नज़र आने वाली सनी देओल की माँ प्रकाश कौर भी प्रीमियर का हिस्सा बनी । धर्मेंद्र को हाल ही में हमने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा था। सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी यहाँ शिरकत की। अभिनेता जैकी श्रॉफ प्रीमियर के मौके पर काफी स्टाइलिश नज़र आये , इनके अलावा सुपरस्टर नाना पाटेकर साधारण ऑउटफिट में नज़र आये , बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा, वत्सल सेठ, पॉपुलर शेफ संजीव कपूर, निर्देशक सुभाष घई ने भी इस प्रीमियर में शिरकत की।
View this post on Instagram
Read More …