गदर 2 : इस बार हैंडपंप से नहीं पहिया से पाकिस्तान के होश उड़ाने आ रहे सनी देओल

एक बार फिर तारा सिंह (सनी देओल ) पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने आ रहे हैं साल 2001 में सनी देओल की फिल्म गदर : एक प्रेम कथा ब्लॉकबस्टर रही थी अब उसी फिल्म का सीक्वल गदर 2 सामने आया है, हालही में फिल्म के टीजर को रिलीज किया गया है, टीजर बेहद ही एक्शन और इमोशंस से भरा हुआ है, लोगों का मानना है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देगी ,अब तो बस फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है , फिल्म गदर 2 थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म गदर 2 के एक मिनट के टीजर में तारा सिंह (सनी देओल ) का एक्शन और इमोशंस दोनों दिखाए गए हैं फिल्म गदर 2 के टीजर के स्टार्टिंग में एक फीमेल का डायलॉग सुनने को मिलेगा जो कहती है – दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगा, वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जाएगा… फिल्म 1971 की कहानी पर आधारित है साथ ही टीजर में कई एक्शन और इमोशंस सीन्स दोनों दिखाए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार फिल्म मेकर्स ने 9 जून को साल 2001 में आयी गदर : एक प्रेम कथा को एक बार फिर से रिलीज करने का फैसला किया है और साथ ही 11 अगस्त को गदर 2 थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं फिल्म में सभी स्टारकास्ट पहले वाली ही है जबकि विलेन के रोल अमरीश पुरी जोकि अब इस दुनियां में नहीं हैं इसलिए उनका किरदार मनीष वाधवा निभाएंगे।