Gadar 2 Vs Dream Girl 2 : पूजा और तारा सिंह एक-दूसरे को दे रहे बराबरी की टक्कर

Gadar 2 : फिल्म  ‘गदर ‘ की बात करें तो सभी को पता है फिल्म ने कितनी बेहतरीन परफॉरमेंस दी थी आज भी लोगों के दिलों में फिल्म है यही वजह है की फिल्म के दूसरे पार्ट का लोगों में इतना क्रेज देखने को मिल रहा है ऐसा कहा जा सकता है कि सिर्फ सनी देओल की ही वजह से नहीं बल्कि फिल्म ‘गदर ‘ की वजह से भी फिल्म ‘Gadar 2 ‘ ने इतनी बेहतरीन ओपनिंग की है हालांकि 2023 में अभी तक रिलीज हुई फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन को देखा जाये तो फिल्म ‘पठान ‘ के बाद दूसरी जबरदस्त ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘Gadar 2 ‘ ही है।

फिल्म की रिलीज को 23 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म रोज के नए कलेक्शन के साथ सामने आ रही है दर्शकों में फिल्म को लेकर जो क्रेज पहले दिन से था वो वैसे ही बरकरार है जानकारी के मुताबिक फिल्म ने 23वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है ,जिसके बाद फिल्म ‘गदर 2’ ने कुल 501.87 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है ।

Dream Girl 2 :फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2 ‘ सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2 ‘ व अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएम जी 2 ‘ के साथ बॉक्स ऑफिस बराबर डटी हुई है एक बार फिर से आयुष्मान खुराना ने पूजा बन कर फैंस के दिलों के टेलीफोन बजा दिए हैं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग की है फिल्म ने पांच दिनों में 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2 ‘ के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 10.69 करोड़, दूसरे दिन 14.02 करोड़, तीसरे दिन 16 करोड़, चौथे दिन 5.42 करोड़, पांचवे दिन 5.87 करोड़, छठे दिन 7.5 करोड़ और सातवें दिन 7.50 करोड़ की कमाई साथ ही फिल्म ने 9वें दिन 6 करोड़ का बिजनेस किया है , जानकारी के अनुसार फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई का कुल कलेक्शन 67 करोड़ हो गया था जबकि फिल्म का टोटल कलेक्शन 77.70 करोड़ के पार पहुंच गया है ,हालांकि फिल्म ने पहले ही अपने बजट की कमाई हासिल कर ली है।

read more… Bollywood Updates : पूजा बनकर लूटा दिल , अब नेगिटिव रोल की तलाश में हैं आयुष्मान

{S.M -Medhaj News }

Exit mobile version