Gadar Box Office Collection : तारा सिंह की गदर बॉक्स ऑफिस पर कर रही बेहतरीन कमाई

2001 में आयी सन्नी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा ‘ को एक बार फिर से कुछ स्पेशल थिएटर्स में 9 जून को रिलीज किया गया है फिल्म बहुत धुआँधार कमाई कर रही है जबकि फिल्म को कुछ लिमिटेड स्क्रीन काउंटर पर ही रिलीज किया गया है फिल्म को रिलीज हुए अभी मात्र 7 दिन ही हुए हैं लेकिन फिल्म ने 7 दिन में 31 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा ‘ ने रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ रूपये कमाये , दूसरे दिन 45 लाख रूपये व तीसरे दिन 55 लाख रूपये की कमाई की , साथ चौथे और पाँचवे दिन 30 लाख और 23 लाख रूपये का कलेक्शन किया ,सातवें दिन भी 19 लाख रूपये का बिजनेस किया ,फिल्म दोबारा से रिलीज होने बावजूद भी अच्छे रिव्यूज़ दे रही है बताते चलें कि फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा ‘ को 2001 में थिएटर्स में रिलीज की गई थी तब फिल्म ने 132 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था लेकिन उस वक़्त ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी।

सूत्रों के मुताबिक – ‘गदर 2 ‘ 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी साथ ही फिल्म एनिमल व ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज होंगीं , तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर आपस में कॉम्पटीशन चलेगा , ‘फिल्म गदर 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज से होती है जिसका कहना है कि – “दामाद है ये पाकिस्तान का ,नारियल दो उसे ,टीका लगाओ ,वरना इस बार वो दहेज में लाहौर ले जायेगा ”
{S.M -Medhaj News}

Exit mobile version