गजोधर भैया की पत्नी मर गई ! जब उसे श्मशान ले जाया जा रहा था,
तो पूरे रास्ते बेचारा गजोधर रो रहा था !
“मुझे अकेला छोड़कर कहा चली गई अब कौन है।
मेरा इस दुनिया में ?
पास खड़ी लड़की ने सहेली से कहा- ये अपनी
पत्नी से कितना प्यार करता है। काश इसका पता
मेरे पास होता तो मैं इससे शादी कर लेती !
रोते हुए गजोधर ने उस लड़की की बात सुन ली !
वह और भी ज्यादा ऊंची आवाज़ में रोते हुए बोला
“अपने गजोधर को गली नंबर 4, मकान नंबर 12 में
अकेले छोड़कर कहा चली गई तुम !”
*************************************************************************
एक शक्की वाइफ का शक दूर करने के लिए, हस्बैंड ने दाढ़ी रख ली,
पूजा, पाठ करने लगा और गीता ,रामायण भी पढने लगा !
गरीबों की मदद करने लगा, सारे गलत काम छोड़ दिये
और प्रभु की भक्ति में लग गया !
अब वाइफ फ़ोन पर, अपने हस्बैंड
के बारे में, सहेली को बता रही थी:-
कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है
*************************************************************************
जज- तुम्हे अपनी पत्नी से तलाक़ क्यों चाहिए ?
पति- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से
लहसन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है,
बर्तन मँजवाती है।
जज- इसमें दिक्कत क्या है ?लहसुन को
थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले
जायेगें ! प्याज को काटने से पहले फ्रिज में
रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में
डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !
पति – समझ गया साहब ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी
जज- क्या समझे ?
पति- यही की, आपकी हालत
मुझसे भी ज्यादा खराब है !