Ganesh Chaturthi 2023 : अम्बानी परिवार सहित बॉलीवुड ने भी किया बप्पा का स्वागत

सपनो का शहर मुंबई में बप्पा का स्वागत दिल खोल कर किया जाता है। और जब बात हो रही हो मुंबई की और गणपति सेलिब्रेशन की तो हमारा बॉलीवुड कहा पीछे रह सकता है , हर साल की तरह अम्बानी परिवार ने इस साल भी अपने घर गणपति को स्थापित किया है , इस मौके पर अंबानी निवास एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बीती रात 19 सितंबर को अम्बानी परिवार के इस उत्सव में नामी बिजनेसमैन और फिल्म जगत के सितारे शामिल हुए। इस जश्न में जवान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट दिखी जैसे शाहरुख़ खान और नयनतारा।
शाहरुख खान परिवार के साथ पहुंचे
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान अपने पूरे परिवार के साथ इस मौके पर शामिल हुए। शाहरुख़ खान हर साल इस मौके पर अम्बानी परिवार का हिस्सा बनते है। पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान, छोटे बेटे अबराम खान और अपनी सास सविता छिब्बर के साथ शिरकत की। इस मौके पर पूरे परिवार ने मीडिया को पोज़ दिया और साथ ही उनसे बात भी की। हर बार की तरह किंग खान काले पठानी कुर्ता और मैचिंग पायजामा में डैशिंग लग रहे थे, वही गौरी और सुहाना ने एक जैसा पेस्टल कलर का सलवार सूट पहना घर के सबसे छोटे सदस्य अब्राम पेस्टल ब्लू कुर्ता और पायजामा में अबराम में क्यूट लग रहे थे।
साउथ स्टार भी हुए शामिल
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा अपने पति और निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ शामिल हुई। नयनतारा के गेट एप ने मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस मौके पर जवान फिल्म के निर्देशक एटली भी अपनी पत्नी प्रिया के साथ अम्बानी परिवार के इस उत्सव में शामिल हुए।
बड़े सितारों ने की शिरकत
अम्बानी परिवार के करीबी बच्चन परिवार से ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुईं , तो वही जल्द ही शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी एथनिक आउटफिट में पहुंचे दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट दे रहे थे। कियारा ने चमकीले पीले रंग की साड़ी और सिलवर साड़ी का ब्लाउज carry किया था। सिंगर एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप , तो वही राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ इस जश्न में शामिल हुए।