मनोरंजन

ग़दर 2 : फिल्म की सक्सेस पार्टी में दिखा ये दो सुपरस्टार का बॉन्ड

11 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म ग़दर 2 बॉलीवुड की अबतक सबसे सुपरहिट फिल्म में शामिल हो गई है। फिल्म ने अलग ही इतिहास रच दिया है , पठान और बाहुबली को पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल ने  तारा सिंह और सकीना के किरदार में न केवल बॉलीवुड बल्कि विदेशो में भी सबका दिल जीत लिया है।

हाल ही में इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई , इस पार्टी में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और एवरग्रीन धर्मेंद्र की बॉन्डिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।

सलमान और धर्मेंद्र  की स्पेशल बॉन्डिंग

ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में सलमान खान और धर्मेंद्र की बॉन्डिंग ने सबका दिल जीत लिया , इस पार्टी से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , जिसमे धर्मेंद्र सलमान का हाथ पकडे नज़र आ रहे है। सलमान को लेकर धर्मेंद्र के दिल में एक ख़ास जगह है, और इन दोनों की बॉन्डिंग पार्टीज के अलावा बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शोज में भी देखने को मिली है।  साथ ही धर्मेंद्र का कहना है की नई पीढ़ी के सभी एक्टर्स उनके बेटे की तरह है लेकिन सलमान खान से उनका  बांड एक्सेप्शनल है।

500 करोड़ क्लब में शामिल ग़दर 2

फिल्म पठान के बाद ग़दर 2 भी 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। गदर 2 महज रिलीज़ के 24 दिन में ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है , इसके पहले ब्लाकबस्टर  फिल्म ‘पठान ‘ ने ये कारनामा महज 28 दिनों में किया था। और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ को 500  करोड़ क्लब में शामिल होने में 34 दिन लगे थे।

वही दूसरी तरफ 7  सितम्बर को शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान ‘ रिलीज़ हो रही है, अब देखना होगा की फिल्म ‘पठान’ की तरह ‘जवान’ भी 500 करोड़ क्लब में शामिल हो पाती है की नहीं।

ये भी पढ़े :

Tamannaah Bhatia के इंडस्ट्री में 18 साल हुए पूरे , ये थी पहली फिल्म

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button