Breaking News

दिल्ली में मिले IED की इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, कहा अगली बार करेंगे धमाका

दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में कुछ दिनों पूर्व ही आईईडी मिला था। इसकी जांच कर रही एजेंसियों के मुताबिक इस आईईडी को आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवत उल हिंद (एमजीएच) ने प्लांट किया है। टेलीग्राम पर अलकायदा से जुड़े इस आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास एमजीएच के इस दावे के संबध में लेटर मौजूद है। गणतंत्र दिवस से पूर्ण दिल्ली कोह दहलाने की इस साजिश की जांच में केन्द्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) भी जुटी हुई है। एनआईए के अफसरों ने सोमवार को लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय पहुंचकर स्पेशल सेल के अफसरों से मुलाकात की। एनआईए ने एनएसजी की उस रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली, जिसमें कहा गया है कि आईईडी बनाने के लिए आरडीएक्स व अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया।

आतंकी संगठन एमजीएच ने अपने लैटर में धमकी देते हुए कहा है कि हमारे ही मुजाहिद भाईयों ने 14 जनवरी को धमाके के लिए दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी रखा था। आईईडी किसी टेक्निकल वजहों से फटा नहीं,  लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा, हम और तैयारी के साथ धमाका करेंगे, जिसकी गूंज पूरे भारत में सुनाई देगी। स्पेशल सेल क अधिकारी एमजीएच के इस दावे की जांच करने की बात कर रहे हैं।

लैटर में कहा गया है कि हमने अपना बेस भारत के राज्य में बना लिया है। हम भारत के खिलाफ ताकत से लड़ेंगे। लैटर में जम्मू कश्मीर व पंजाब पुलिस को धमकी दी गई है। लैटर में कहा गया है कि  कश्मीर पुलिस सोचती है कि हमारे कुछ मुजाहिद भाईयों को पकड़कर उन्होंने सरप्राइज दिया है। मगर हम उनसे कहना चहाते हैं कि अपनी जिंदगी बचाओ।

दिल्ली पुलिस दो राज्यों की पुलिस के संपर्क में है-

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गाजीपुर में मिले आईईडी की जोरशोर से जांच कर रही है। स्पेशल सेल पंजाब और जम्मू कश्मीर पुलिस के संपर्क में है। दिल्ली पुलिस इन राज्यों में कुछ समय पहले ड्रोन से गिराए गए आईईडी समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी ले रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button