राजकोट लव जिहाद मामले में लड़की आई सामने, माता-पिता पर लगाए गंभीर आरोप
राजकोट लव जिहाद मामले में लड़की आई सामने, माता-पिता पर लगाए गंभीर आरोप
राजकोट: शहर में लव जिहाद का एक और कथित मामला सामने आया है। जिसमें लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि विधर्मी युवक उसे लव जिहाद में बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। फिर लड़की ने कोर्ट में पेश होकर माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाए।
एक तरफ लड़की के माता-पिता बिना खाए-पिए अपनी बेटी को लेकर परेशान थे। उस समय माता-पिता बहुत निराशा की स्थिति में थे। वही लड़की के इस बयान से अभिभावक काफी आहत हुए। लड़की ने कहा कि मेरे माता-पिता मेरी मर्जी के खिलाफ मेरी शादी करना चाहते हैं। वे मुझे घर पर पीटते थे। मेरे सिर में छुरा घोंपा गया। ‘मैंने 26 तारीख को घर छोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला?
राजकोट में मां ने आरोप लगाया कि बेटी को लव जिहाद में फंसाया गया है। मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्रिकेट की कोचिंग पढ़ाने वाले विधर्मी युवक ने उसकी बेटी को फंसा लिया है। महबूब बुखारी नाम के शख्स पर आरोप है कि कॉलेज जाने वाली लड़की को चार साल तक प्रेम जाल में फंसाया गया। बता दें कि बच्ची काफी समय से लापता थी।
राजकोट में अहीर समाज के नेताओं ने भी पुलिस कमिश्नर के सामने मामला रखा और लड़की को तुरंत पेश करने की मांग अहीर समाज के नेताओं समेत पुलिस कमिश्नर के सामने भी की गई। इसके साथ ही अहीर समाज के नेताओं ने भी इस मामले में चिंता जताई।
read more…