रेड कार्पेट पर दिखा सितारों का ग्लैमरस अंदाज़
कोई भी रेड कारपेट इवेंट हो , बॉलीवुड और टीवी सितारों का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। सितारों के फैंस को हमेशा उत्सुकता रहती है की उनके पसंदीदा सितारों ने रेड कारपेट पर क्या पहना है , सितारों का स्टाइल हो या हो उनके डिज़ाइनर कपडे उनके फैंस के लिए वो ट्रेंड बन जाता है। आइये डालते है एक नज़र कल रात यानी 18 जून को iwmbuzz डिजिटल एव ओटीटी अवार्ड्स के आयोजन पर।
iwmbuzz डिजिटल एव ओटीटी अवार्ड्स का ये पांचवा सीजन है, इस अवार्ड नाईट में कई बड़े सितारों ने शिरकत की। कुछ सितारों के स्टाइल स्टेटमेंट ने क्रिटिक की वाह वही लूटी तो किसी ने किया निराश।
अवार्ड फंक्शन में शामिल दिया मिर्ज़ा ट्रॉफी के साथ बला की खूबसूरत लग रही थी। अपने अवार्ड के साथ दिया ने मीडिया वालो को पोज़ भी दिया।
वही बात की जाये रकुल प्रीत सिंह की तो इस अवार्ड नाईट में रकुल इंडियन वियर साडी में नज़र आई है , सिल्वर कलर के मिरर वर्क साडी में रकुल बला की खूबसूरत लग रही थी।
उर्वशी रौतेला की हर इवेंट में बेस्ट ड्रेस में देखा जाता है , इस अवार्ड फंक्शन में भी वह रंग बिरंगे ड्रेस और हाई पोनी में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
टीवी एक्ट्रेस सीरत कपूर इमली और छोटी जेठानी सीरियल्स में काम कर चुकीं है , यहाँ डीपनेक ड्रेस में सीरत किसी सुपर मॉडल से कम नहीं लग रही थी।
कई फिल्मो में अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस कुब्रा सैत रेड कलर की ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थी।
एक्ट्रेस डोनल बिष्ट भी यहाँ साडी में नज़र आई है , साडी और उनका पूरा लुक डोनल को बेहद हसीन बना रहा था।
फिल्म एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अवार्ड नाईट के लिए वेस्टर्न ड्रेस को चुना इस ड्रेस में शरवरी बेहद हॉट लग रही थी।